Alumni | Feedback | Examination Form | Entrance Form

Entrance 2023-24

Home / Admission



प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है, प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग ऑफलाइन महाविद्यालय में ही होगी जिस की तिथि प्रवेश पोर्टल पर दी गई है, जिसमें उपस्थिति अनिवार्य है। काउंसलिंग के बाद फीस ऑनलाइन जमा होगा|


आवश्यक सूचना

ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए upcollage.ac.in में जाकर Entrance form 2023 को क्लिक करके आप अपने लॉगिन में जाकर Course fees pay को टच कर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड ,यूपीआई ,नेट बैंकिंग में किसी से भी फीस जमा कर सकते हैं ।फीस की रसीद आपको अपने Login में Check Status में जाकर Fee Receipt को डाउनलोड कर सकते हैं ।

उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में एम०ए० ( हिंदी ,भूगोल, अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, प्राचीन इतिहास ,)एम० ए०/ एम० एस० सी० ,( सांख्यिकी) एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा फार्म की तिथि 14 /08/ 2023 तक बढ़ाई जाती है l इन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि मेरिट के आधार पर दिनांक 18 /07/ 2023 से संबंधित विभाग में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रातः 10:00 बजे से होगी l उपर्युक्त विषय से संबंधित विद्यार्थी महाविद्यालय में प्रातः 10:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होकर अपना काउंसलिंग करा कर अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर दें l जिस विद्यार्थी का स्नातक अंतिम वर्ष का परीक्षा फल अभी तक नहीं मिला है वह अपना अंक पत्र दिनांक 31/10 /2023 तक संबंधित विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे l



Entrance Examination 2023-24 Result (CUT-OFF Marks)




Apply Online Download Admit Card Fee Deposit 2023-24


Graduation Counselling Schedule


क्रO संO
कक्षा का नाम
मुख्य सूची
दिनांक कक्ष संख्या
प्रतीक्षा सूची
दिनांक कक्ष संख्या
1 बी0 एससी0 ( ऑनर्स ) कृषि 03-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20 09-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20
2 बी० काम० 03-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 22 व 27 09-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 22 व 27
3 बीOएस - सी (पी० एम० ) 04-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20 10-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20
4 बीOएस - सी (बायो० ) 04-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 20 व 27 10-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 20 व 27
5 बी० ए ० 05-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20 11-08-2023 विज्ञान भवन कक्ष संख्या 15 व 20

Post Graduation Counselling Schedule


क्रO संO
कक्षा का नाम
मुख्य सूची
दिनांक कक्ष संख्या
प्रतीक्षा सूची
दिनांक कक्ष संख्या
1 एम० काम० 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
2 एमएससी-रसायन 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
3 एमएससी-भौतिकी 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
4 एम. ए. / एम. एस. सी (गणित) 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
5 एम. एस. सी - वनस्पति 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
6 एम. एस. सी - जंतु विज्ञानं 07-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष 08-08-2023 विभागाध्यक्ष कक्ष
7 एम. एस. सी - कृषि 07-08-2023 जीव विज्ञानं कक्ष संख्या-29 08-08-2023 जीव विज्ञानं कक्ष संख्या-29


Counselling Check List



स्नातक स्तर की काउंसलिंग के लिए चेक लिस्ट
( अभ्यर्थी काउंसलिंग में आने के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके पास यह दस्तावेज उपलब्ध है):
1 प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड की स्वहस्ताक्षरित कापी 2 हाई स्कूल का अंकपत्र , प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति
3 10+ इंटरमीडिएट का अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति 4 अंतिम संस्था से प्राप्त चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति
5 स्थानांतरण प्रमाणपत्र(Transfer Certificate) की मूल प्रति 6 प्रवजन प्रमाण पत्र(Migration Certificate) की मूल प्रति ( दूसरे राज्य के लिए)
7 यदि (OBC) श्रेणी में प्रवेश चाहते है तो जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति और स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। (31-जुलाई-2019 के बाद का बना हुआ प्रमाण पत्र ही मान्य होगा | 8 यदि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EWS)की श्रेणी में प्रवेश चाहते हैं तो उसके प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 का बना हुआ प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।
9 एन.सी.सी., एन.एस.एस., रोवर्स रेंजर्स और प्राचीन छात्र संबंधी अधिभार (Weightage) संबंधित प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो उसकी मूल प्रति और स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति लाना होगा। 10 फीस जमा करने संबंधी दिशा निर्देश:
  1. फीस केवल ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई) से ही 48 घंटे के अंदर जमा करना अनिवार्य हैI
  2. सभी अभ्यर्थीयों के अपने स्वयं के अथवा अभिभावक के खाते में कम से कम ₹ 8500/- बैलेंस रहना चाहिए, जिससे फीस भुगतान करने में सुविधा हो सके।
  3. समय से फीस नही जमा करने की दशा में अभ्यर्थी का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगाI
  4. फीस डिपाजिट वेबसाइट के प्रवेश पोर्टल अप्लाई ऑनलाइन में अपना मोबाइल नंबर जो फॉर्म में रजिस्टर है तथा पासवर्ड जो आपके द्वारा बनाया गया है , के द्वारा लॉगिन करके या फीस डिपाजिट लिंक क्लिक करके पे कोर्स फीस (Pay Course Fees) को टच करके 48 जानते में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश पोर्टल पे अपने लॉगिन में जाकर फीस जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी जमा कर सकते
  5. जैसा कि आप सभी जानते हैं की ऑनलाइन फीस भुगतान करने के लिए आपके पास डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए।
  6. ऑनलाइन फीस जमा करने के उपरांत आपको पीडीएफ में एक फीस रसीद प्राप्त होगी जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।
11 परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश: ऑनलाइन फीस जमा करने के उपरांत पीडीएफ फाइल के अंतर्गत जो फीस रसीद प्राप्त होगी उसकी स्वहस्ताक्षरित प्रतिलिपि जमा करके 2 दिन के अंदर अपना परिचय पत्र प्राप्त कर लेंगे। परिचय पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थी को पासपोर्ट साइज का दो न्यूनतम रंगीन फोटोग्राफ अवश्य साथ लाना होगा। 12 यदि आप कर्मचारी आश्रित / स्पोर्ट्स कोटा / रक्षा कर्मी आश्रित / स्वतंत्रता सेनानी आश्रित / दिव्यांग / कृषि संकाय में दूसरे राज्य कोटा (मूल निवास पत्र लाना होगा ) के अंतर्गत प्रवेश चाहते है तो उससे संबंधित नवीनतम प्रमाणपत्र ले के आना जरूरी होगा।
13 अंडरटेकिंग एंटी रैगिंग माता-पिता / अभिभावक तथा छात्रों द्वारा शपथ पत्र भर कर लाना अनिवार्य है , जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
https://upcollege.ac.in/AppImage/notice/637781048595758050.PDF

Notice
सुचना
प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक निर्देश
स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-24 हेतु पात्रता (Eligibility)
स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा सत्र 2023-2024 हेतु पात्रता (Eligibility) और विषयवार सीटो की संख्या
प्रवेश परीक्षा शुल्क एवं महत्वपूर्ण तिथियां
सूचना विवरणिका(2023-24)
प्रवेश परीक्षा की तिथि
डिजिटल लॉकर मान्य है।
ICAR -NAEAB Accredited List(U P College Serial No. 94)as on 11.10.2022

College Overview


Udai Pratap Autonomous College is situated in the North Western part of the holy city of Varanasi in India. The campus is spread over 100 acres of lush green fertile land with an academic atmosphere. Udai Pratap Autonomous College is the most popular higher education centre of eastern Uttar Pradesh. This College was conceptualized and created by a philosopher and saint king Late Rajarshi Udai Pratap Singh Judeo to promote the education to enrich the society with value system of this region.

The beginning was made when Late Rajarshi Udai Pratap Singh Ju Deo, founded Hewett Kshatriya High School in Varanasi in 1909 which was raised to the level of an Intermediate College in 1921 and was rechristened Udai Pratap Intermediate College, Varanasi. The institution was further elevated to the level of a degree college in 1949 when it commenced undergraduate classes in Arts and Commerce. This was followed by the beginning of Science classes in 1950, Agriculture in 1963 and B.Ed in October 1972.

Read More >

Power By Girfa IT Services